HomeNATIONALमजदूरों के मकान ढहने से बड़ा हादसा, 2 की मौत और 12...

मजदूरों के मकान ढहने से बड़ा हादसा, 2 की मौत और 12 लोग घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया। पीजीआई थाना क्षेत्र में नवनिर्मित अपार्टमेंट के पास बने मजूदरों के मकान ठह गए। हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। रेस्क्यू कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 6 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रेस्क्यू आपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें एक युवक और एक बच्चा शामिल हैं। हालांकि अभी तक मकान ढहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है। क्योंकि और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और एनडीआरएफ की टीम ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।

लखनऊ एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि ये हादसा देर रात गुरुवार साढ़े ग्यारह बजे के आसपास हुआ। इस हादसे की सूचना मिली थी कि यहां बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है और मकान ढह गए हैं। कुछ लोग घायल हो गए हैं। सूचना के तुरंत बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है, घायलों में 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। वहीं, जो लोग मिट्टी में दबे हुए हैं उन्हे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments