मणिपुर यौन हिंसा का ‘मुख्य आरोपी’ गिरफ्तार, पुलिस ने वीडियो से पहचानने की बात कही

मणिपुर वीभत्‍स घटना का आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में हुई यौन हिंसा की वीभत्स घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 32 साल के खुयरूम हेरादास के तौर पर हुई है। 20 जुलाई की सुबह उसे थॉउबल जिले से अरेस्ट किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए मणिपुर पुलिस ने कुल 12 टीमें गठित की हैं।

नई दिल्ली : मणिपुर पुलिस ने सेनापति जिले के एक गांव में भीड़ द्वारा दो आदिवासी महिलाओं को निवस्‍त्र घुमाने की घटना में शामिल आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। कथित तौर पर मुख्‍य आरोपी बताए जा रहे लोगों में से एक को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अज्ञात हथियारबंद उपद्रवियों और असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।