MAIC FIESTA 2024: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में संस्कृति और नवाचार के जश्न का आगाज”

रायपुर,  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर दिनांक 28.11.2024 से 30.11.2024 तक तीन दिवसीय उत्सव “MAIC FIESTA 2024” का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएँ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजेश अग्रवाल जी के सतत् मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के निर्देशन में किया जाएगा।प्रथम दिवस की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वल्लन से किया गया।

कॉलेज के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतियोगिता के निर्णायकों श्रीमति श्रद्धा अग्रवाल, रूपाली दुबे, डाॅ. स्वप्निल कर्महे, सुश्री शबनम खान,लाली सोनी, रश्मि स्वर्णकार एवं निवेदिता पांडा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आज की प्रतियोगिता में काॅलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने छात्रों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रथम दिवस में 3डी पेंटिंग और स्केचिंग, नेल आर्ट, कॉलेज एड मेकिंग, फ्लायर मेकिंग, रील मेकिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों ने खुद को विक्रम बेताल, देवदास, छत्तीसगढ़ महतरी, मैरीकॉम, मौनजुलिका के रूप में चित्रित किया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न पात्रों का प्रतिनिधित्व किया और अपने सुंदर परिधानों से मंच को शानदार बना दिया। इसके अलावा, नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने एकल, युगल और समूह प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक विषयों पर अपने सुंदर नृत्य प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

“MAIC FIESTA 2024” के आने वाले दो दिनों में श्लोक पाठ, मेहंदी, हेयरस्टाइल, फैशन शो, सुर, टैलेंट शो, पत्र स्वीकारोक्ति, दुल्हा और दुल्हन प्ररिधान तथा अन्य प्रतियोगिताएं होंगी जो प्रतिभागियों को अपने कौशल और प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेंगी।यह कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के सहयोग तथा इंचार्ज श्रीमति रूचि सचान, को-आॅर्डिनेटर श्री महेश सोनी एवं श्री हसन रजा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकांे के सहयोग से पूर्ण हुआ।