Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। आज शरद पवार की पावर एकदम से कम हो गई है क्योंकि उनके अजीज अजीत पवार ने आज उनसे बगावत जो कर दी है। अजीत पवार आज शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। जहां भाजपा ने अजीत पवार का शिंदे सरकार में शामिल होने का स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर उद्धव गुट वाली शिवसेना एकदम से भड़क गई है। पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय राउत ने जमकर इसके लिए भाजपा को कोसा है।
संजय राउत ने कहा कि देश में कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ़ करने का बीड़ा उठाया है, उन्हें अपना काम करने दीजिए। मेरी अभी शरद पवार से बात हुई है, उनका कहना है कि मैं मजबूत हूं, हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है, हम उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर सब कुछ फिर से बनाएंगे,सच तो ये है कि जनता इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेगी।’
‘BJP इन सबको जेल भेज देती इसलिए ये बने हैं मंत्री’
वो यहीं नहीं रूके इसके बाद उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘सच तो ये है कि भाजपा इन सबको जेल भेजने वाली थी इसलिए इन सबनेमंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने दावा किया है कि ये सभी अयोग्य साबित होंगे।’
महाराष्ट्र को मजबूत करने के लिए उठाया कदम
जहां संजय राउत ये बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ‘PM मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं , ये सब महाराष्ट्र को मजबूत करने के लिए किया गया है।’
‘अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं’
तो वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने अजीत पवार का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा कि ‘अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं, ये डबल इंजन सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र को मजबूत करने में अजित पवार का अनुभव मदद करेगा, उनके आने से राज्य को विकास पथ पर ले जाने में बहुत मदद मिलेगी।