वैभव चौधरी धमतरी।भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा की तैयारी आयोजन समिति द्वारा जोरों पर चल रही है,मान्यता है कि वर्ष में पंद्रह दिन भगवान जगन्नाथ जी बीमार हो जाते हैं,वैद्य उनका निरीक्षण करते हैं, उन्हें काढ़ा,फलों का रस,दूध पिलाया जाता है,पंद्रहवें दिन स्वास्थ्य लाभकर पुनः वे भक्तों के समक्ष आते हैं व जगन्नाथ यात्रा प्रारंभ होती है उक्त अवसर में विधायक रंजना साहू श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट धमतरी में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर वहां चल रहे रथ यात्रा की तैयारी का विभिन्न विषयों पर उपस्थित पदाधिकारियों से विधायक ने चर्चा की, एवं इस दौरान काढ़ा वितरण कर मानवसेवा का पुण्य भी प्राप्त किए एवं काढ़ा सेवा कर पूजा अर्चना कर विधायक रंजना साहू ने कहा कि हमारी आस्था है भगवान जगन्नाथ की काढ़ा सेवा करना और उसके पश्चात काढ़ा प्रसाद लेने से शरीर निरोगी रहता है, महाप्रभु जगन्नाथ समूचे जगत के नाथ हैं उनकी यात्रा देवताओं की दिव्यता का प्रतिबिंब है,उस यात्रा के पूर्व महाप्रभु की सेवा का सुखद सौभाग्य हमको प्राप्त हुआ है। समस्त क्षेत्रवासियों के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से जन कल्याण की कामना विधायक रंजना साहू ने की। इस पावन अवसर पर महेंद्र पंडित एवं विजय साहू ने समस्त क्षेत्रवासियो को रथ यात्रा में आने का निमंत्रण देकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन लाभ प्राप्त करने की बात कही।
सकल जगत के आधार हैं महाप्रभु जगन्नाथ : रंजना साहू
RELATED ARTICLES