जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रीनगर स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें पूरे शहर में वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले स्‍थापित करने के अलावा श्रीनगर में रेजीडेंसी रोड पर नई सरफेस कार पार्किंग को जनता को समर्पित किया जाना शामिल है।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के शहरों में परिवर्तन लाना और उन्हें अधिक जीवंत, नागरिक-अनुकूल और नैसर्गिक रूप से आधुनिक बनाना है।

उपराज्यपाल ने ‘माईश्रीनगर’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया, जिसे श्रीनगर के नागरिकों और पर्यटकों की आवश्‍यकता को पूरी करने वाले वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को एक जगह पर ही ऑफ लाइन और ऑन लाइन मोड़ में विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सभी ई-सेवाएं, पर्यटन संबंधी सूचनाएं और आपातकालीन हेल्पलाइन सेवाएं उपलब्‍ध करायेगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार जम्‍मू और श्रीनगर को विश्‍वस्‍तरीय आधुनिक, टिकाऊ और जीवंत शहरों के रूप में विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह शहरों को नागरिकों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनाने का एक अभियान है।

माईश्रीनगर’ ऐप एक ऐसे मजबूत मंच के रूप में कार्य करेगा जो उपयोगकर्ता को वास्तविक समय में सूचना उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ श्रीनगर शहर में पर्यटकों के आकर्षण और स्थलों से संबंधित जानकारी को एक मंच पर उपलब्ध कराएगा। इस ऐप पर श्रीनगर के विभिन्‍न विभागों की चालीस सेवाओं सहित नगरपालिका की 20 सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।