HomeNATIONALLoksabha Election: बीजेपी ने 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले, पंजाब और...

Loksabha Election: बीजेपी ने 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले, पंजाब और झारखंड में खेला बड़ा दांव

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. इसमें बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. इन राज्यों को नए अध्यक्ष मिले हैं उसमें पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड, सुनील जाखड़ को पंजाब की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों की लिस्ट यहां देखें-

आंध्र प्रदेश- पी पुरंदेश्वरी
झारखंड- बाबूलाल मरांडी
पंजाब- सुनील जाखड़
तेलंगाना- जी किशन रेड्डी

बता दें कि जारी आदेश में जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने, सुनील जाखड़ पंजाब के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। एटाला राजेंद्र को तेलंगाना भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश अध्यक्षों के नामों में बदलावों के अलावा भगवा दल ने एंटाला राजेंद्र को तेलंगाना बीजपी की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कई अन्य राज्यों में भी बड़ी प्लानिंग कर रही है और जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments