लोकसभा अध्यक्ष श्रीनगर में पंचायती राज संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज संस्थानों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संसदीय आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीनगर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे पर थे। वह कल श्रीनगर में पंचायती राज संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
श्रीनगर पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अब तक संसद की 14 विभिन्न समितियों और 300 से ज्यादा सांसदों ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा कर लिया है जो जम्मू-कश्मीर में निचले स्तर पर लोकतंत्र और विकास के प्रति संसद की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।