एलएलसीटेन-10 क्रिकेट लीग: डेस्प्रिंग ईगल्स की धमाकेदार शुरुआत, लखनऊ पैंथर्स को 80 रनों से करारी शिकस्त

लखनऊ एलएलसीटेन-10 क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में डेस्प्रिंग ईगल्स ने लखनऊ पैंथर्स को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेस्प्रिंग ईगल्स ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। टीम की ओर से चित्रांश (37) और आदर्श (34) ने शानदार साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसके अलावा, ललित (14), उमेश कुमार (14), वेद प्रकाश तिवारी (6) और जैद खान (1) ने भी योगदान दिया। लखनऊ पैंथर्स की ओर से सलमान खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेते हुए 2 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट झटके। प्रतीक त्रिपाठी, अब्दुल समद और सुधीर राउत ने भी एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ पैंथर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सुधीर राउत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस बाजपेयी (2) भी जल्दी आउट हो गए। पूरी टीम 9 ओवर में सिर्फ 38 रन पर सिमट गई। नवाज (10*) और इमरान (12) ही दहाई का आंकड़ा छू सके, जबकि तीन बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हुए और पांच बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच पाए। डेस्प्रिंग ईगल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, ललित और जैद ने 3-3 विकेट झटके, जबकि वेद प्रकाश तिवारी और जितेश ने 2-2 विकेट लेकर लखनऊ की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

डेस्प्रिंग ईगल्स ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की, जबकि लखनऊ पैंथर्स को पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।