वैभव चौधरी धमतरी। वर्षा ऋतु से पहले पशु धन विकास विभाग द्वारा अलग अलग गौठानो-गाँव में जा कर पशुओं में जूनोटिक बीमारी जैसे टीबी रोग, ब्रुसेलोसिस रोग का जन परीक्षण जिला पशु रोग अन्वेषन प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. सीमा कृपलानी द्वारा किया गया, माह मार्च से शुरू हुए कार्यक्रम में अब तक जिले के 10 गांव का जांच परीक्षण किया जा चुका है, ज्ञात हो कि पशुओं से इंसानों में तथा इंसानो से पशुओ में जो रोग फैलते है उन्हें जूनोटिक बीमारी कहा जाता है,विभाग द्वारा न सिर्फ पशुओ बल्की इंसानों के स्वस्थ हेतु उपसंचालक डॉ एमएस बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य किया जा रहा है,एवं स्वस्थ लाभ पहुंचाया जा रहा है, जूनोटिक रोगो के अलावा पशुओ के स्वस्थ का जांच भी किया जा रहा है,साथ ही दुग्ध की गुणवत्ता हेतु भी जन निरीक्षण किया जा रहा है,ताकि शहर वासियो को स्वच्छ दुग्ध उत्थान हो सके।
पशुधन विकास विभाग ने गौठानो में जाकर पशुओं में जूनोटिक बीमारी का किया परीक्षण
RELATED ARTICLES