रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का पांचवी बार स्वच्छता अवार्ड मिलने जा रही हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छोटे शहरों में अंबिकापुर नंबर वन बनने जा रहा है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति सहित केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में शहर के महापौर डा. अजय तिर्की व नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को स्वच्छता का अवार्ड मिलने जा रहा है। महापौर और आयुक्त दिल्ली पहुंच गए हैं। पांचवीं बार अंबिकापुर शहर एक लाख से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में फिर नंबर वन बनने जा रहा है। 2017 में पहली बार अंबिकापुर को छोटे शहरों की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिलना शुरू हुआ था जो अब तक बरकरार है और इस बार भी पूरी उम्मीद है कि छोटे शहरों में अंबिकापुर सभी को पीछे छोड़ेगा।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को मिलेगा पांचवी बार स्वच्छता अवार्ड
RELATED ARTICLES