रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से समपार फाटक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका आयोजन 9 जून तक किया जाएगा। पहले दिन 3 जून को संरक्षा अधिकारियों, संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वॉलिंटियर की ओर से रायपुर स्टेशन, उरकुरा, भिलाई हाउस , सरोना , सरस्वती नगर स्टेशन और विभिन्न समपार फाटकों जैसे खमतराई गेट, वॉल्टेयर गेट, गोगांव गेट, सरस्वती नगर, संन्यासी पारा, सुपेला, खुर्सीपार गेट सहित 11 समपार फाटकों और इसके अलावा भनपुरी पेट्रोल पंप, सुपेला,गुढ़ियारी पेट्रोल पंप सहित 6 पेट्रोल पंप एवं मार्केट में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण कर ,स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। साथ में लोगों की काउंसिलिंग भी की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।
रायपुर रेल मंडल में 9 जून तक समपार फाटक जागरुकता अभियान
RELATED ARTICLES