रायपुर। सांख्यिकी अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में विश्वविद्यालय के पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान हुआ। सांख्यिकी का सामाजिक चिकित्सा और जैविक विज्ञान में उपयोग विषय पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा ने इन क्षेत्रों में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न सांख्यिकीय पद्धतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सह संबंध गुणांक और समाश्रयण पद्धति रोगों के प्रभाव को जानने में बहुत उपयोगी है। इससे पता चलता है कि आदमी की जीवन पद्धति भविष्य में उसे होने वाले रोग के लिए किस प्रकार उत्तरदायी है।
