भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में नाटक-नौटंकी कर अपना जमीन तलाश रहे हैं: विकास उपाध्यााय

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में महंगाई की चरम सीमा अत्यधिक हो जाने से आम जनता त्रस्त है। लेकिन आज के समय का सबसे गंभीर मुद्दे को छोड़ भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में नाटक-नौटंकी कर अपना जमीन तलाश रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ की जनता उनको पूरी तरीके से नकार चुकी है। विकास उपाध्याय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में बंद किये गए पैसेन्जर/लोकल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट ट्रेनों को सुचारू रूप से संचालन करना, सीनियर सिटीजन के टिकट दर में रियायत दर पुनः चालू करने, प्लेटफॉर्म टिकट दर में रियायत बरतने, ट्रेनें जो विलम्ब से चल रही हैं उसका संचालन समय पर हो एवं वंदे भारत ट्रेन का अन्य ट्रेनों की अपेक्षा 40 प्रतिशत शूल्क अधिक है, जिसे कम करने का मुद्दा उठाया है। ट्रेनों की टिकटें नहीं मिलने के कारण फ्लाईट की टिकट दरें आसमान छू रही हैं। उन्होंने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को कम करने पर जोर दिया। 2000 रूपये से अधिक पर यूपीआई ट्रांजेक्शन जो 1.1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, उसे न लिया जाये। 01 अप्रैल से लगभग 800 दवाईयों पर 12 प्रतिशत मूल्यों की वृद्धि की गई है, उसे न किया जाये। दूध के मूल्य में 2-3 रूपये की वृद्धि की गई है, उसे न किया जाये एवं टोल टैक्स की दरें न बढ़ाई जायें। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसमें आम जनता की जो पीड़ा है, जैसे- खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी, हर प्रदेश एवं देश के हर कोनों में कोरोना के बाद लोगों का काम छीना जा रहा है ऐसे गंभीर मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी का एक भी नेता बात करने को तैयार नहीं है। कोरोना जैसी महामारी के समय जब जनता को मदद की जरूरत थी तब भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए थे और अब छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में चुनाव होने हैं तब अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए सड़क पर मुद्दाविहिन आंदोलन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments