HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में कानून का राज है, बीजेपी को हिंसा पसंद है :...

छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, बीजेपी को हिंसा पसंद है : मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर. महादेव सट्टा ऐप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश ने इस दौरान ई़डी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप का कोई ऑफिस नहीं. छत्तीसगढ़ में इस मामले लगातार में कार्रवाई जारी है.

72 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से इस मामले भरपूर कार्रवाई हुई है. छत्तीसगढ़ में जितनी कार्रवाई हुई देश में और कहीं नहीं हुई है. 400 से अधिक लोग इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

छग में कानून का राज है. 5 साल पहले छग नक्सल समस्या से जल रहा था, भाजपा को हिंसा, घृणा पसंद है. अब जब नक्सल शांत हो रहा है तो ईडी और आईटी के साथ गर्म किया जा रहा है. राज्य की खदाने अडानी को देने का कार्य किया जा रहा, जिसमें राज्य सरकार इसमें अडंगा बन रही. ये तुष्टिकरण की राजनीति करने के कोशिश हो रही.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा ये षड्यंत्र दिल्ली से चल रहा, यहां की खदानों पर सबकी निगाह लगी हुई है. प्रदेश की जनता किसी की बातों में आने वाली नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments