संध्या सिंह
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के द्वारा आज वार्ड 17 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जहां वर्षों से काबिज अवैध कब्जों को हटाया गया इस दौरान अतिक्रमण दल को कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा जिसके लिए वहां पुलिस बल भी बुलाया गया जिसके लिए कुछ देर के लिए कार्रवाई रुक गई थी। लेकिन अधिकारियों को इंतजार करने के बाद पूरी तरीके से उक्त क्षेत्र को जहां जहां शिकायत थी अतिक्रमण मुक्त किया गया। गौरतलब है कि नगर निगम दुर्ग में लगातार अतिक्रमण की शिकायत इंडस्ट्रियल बेल्ट में प्राप्त हो रही थी। जिसके तहत आज कार्रवाई की गई जहा लगभग 17 से 18 अतिक्रमण को हटाया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में दुर्ग नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।