HomeNATIONALCHHATTISGARHमहापौर ने किया अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास उद्यान निर्माण का भूमिपूजन

महापौर ने किया अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास उद्यान निर्माण का भूमिपूजन

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर सर्व ब्राम्हण समाज के सामाजिक बंधुओें की उपस्थिति में जी.ई.रोड अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास रिक्त शासकीय भूमि में उद्यान निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, जिला योजना समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद अमीन हुड्डा एवं पूर्व पार्षद माया शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा पावर हाउस रोड का नामकरण भगवान श्री परशुराम जी के नाम पर परशुराम मार्ग करने की मांग महापौर हेमा देशमुख से किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने परशुराम जयंती की शुभकामना देते हुये कहा कि सामाजिक बंधुओं के मनोरंजन के लिये 5 लाख रूपये की लागत से उद्यान का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिये आज भूमिपूजन किया गया है। उद्यान में फैसिंग, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था,विद्युत कार्य आदि किया जायेगा। साथ ही कलश का निर्माण कर कलस में परशुराम जी का शस्त्र फरसा का निर्माण भी किया जायेगा उन्होंने पावर हाउस रोड का नामकरण परशुराम मार्ग करने की मांग पर कहा कि इस संबंध में अतिशीघ्र नगर निगम में प्रक्रिया कर नामकरण किया जावेगा। कार्यक्रम में समाज के लव कुमार मिश्रा, रमेश पटाक, शशिकांत अवस्थी, कचरू शर्मा, संजय मिश्रा, सुनील बाजपेयी, अजय शुक्ला, शैलेश शुक्ला, उपेन्द्र बाजपेयी, शरद तिवारी, अम्लेन्दू हाजरा, संजीव मिश्रा, राकेश ठाकुर, सहित सर्व ब्राम्हण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments