ईडी ऑफिस पहुंचे लखमा और उनके बेटे, चल रही पूछताछ

रायपुर। कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर कार्यालय पहुंचे। यहां दोनों से शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ जारी है। इससे पहले भी ईडी ने पिछले सप्ताह दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसमें करीब आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। अब एक बार फिर ईडी ने उन्हें तलब किया है।

शराब घोटाला और आरोप:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान कथित तौर पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला सामने आया था। उस समय कवासी लखमा प्रदेश के आबकारी मंत्री थे। ईडी का आरोप है कि इस घोटाले से अर्जित बड़ी रकम कवासी लखमा तक पहुंची थी।

पिछले महीने ईडी ने लखमा के परिसरों पर छापा मारा था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने का दावा किया था। इसके बाद से ही इस मामले में उनसे और उनके बेटे से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है, जबकि विपक्ष इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करार दे रहा है।