लहरौद के किसानो ने बड़ी संख्या मे कटवाये टोकन

महासमुंद :- महासमुंद ज़िले की पिथौरा तहसील की सरकड़ा समिति के अन्तर्गत ग्राम लहरौद के 111 पंजीकृत किसानो में से कल आधे से अधिक कृषको ने टोकन कटाये जिनसे अगले सप्ताह मे धान खरीदी की जावेगी।

मिली जानकारी अनुसार आज देर शाम तक ग्राम नयापारा के कृषको ने भी टोकन कटवाने शुरु कर दिये हैं।

विदित हो कि लगातार प्रशासनिक अधिकारियो की समझाईश और जागरुक जनप्रतिनिधियो के प्रयास से किसान हित को देखते हुए ग्राम लहरौद के अनेक किसानो ने पहल की और टोकन भी कटवाए तदोपरांत ग्राम नयापारा के कृषको ने भी देर शाम टोकन कटवाने शुरु कर दिये।

जिला प्रशासन के द्वारा सभी किसानो से अपील की गई है कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एक महत्वपूर्ण कार्य है जो निर्धारित समयावधि मे पूरा होना है इसलिये सभी कृषक किसी तरह के भ्रम मे न आते हुए किसान आगे बढकर अपना टोकन कटवाएं ताकि समय पर धान की बिक्री करते हुए उपज का बेहतर मूल्य हासिल कर सके।

मालूम हो कि ग्राम लहरौद, सरकड़ा और नयापाराखुर्द के कुछ किसान धान ख़रीदी केंद्र को पूर्ववत नयापारा खुर्द में रखें जाने की माँग कर रहे थे।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के समझाईस के बाद की कुछ किसानों ने धान बेचेंगे के लिए टोकन कटवाए है ।

जल्द ही और भी किसान आगे आकार टोकन कटवाएँगे ।