HomeNATIONALCHHATTISGARHकुरूद : ग्राम नारी उपसरपंच, पंच, सहित 14 लोगों ने किया कांग्रेस...

कुरूद : ग्राम नारी उपसरपंच, पंच, सहित 14 लोगों ने किया कांग्रेस में प्रवेश

वैभव चौधरी धमतरी। कुरूद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूद (नारी) के निर्वाचित उपसरपंच शिवनंदन सोनकर, पंच केवरा कोसले, शत्रुघ्न पाल व रेवाराम साहू, कुंजलाल साहू, जोहन साहू, दानीराम सतनामी, बाला कोसले, भुवनेश्वरी साहू, पुन्नी साहू, संतोषी साहू, धनीराम सारथी, रोहित साहू का कांग्रेस प्रवेश जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी,  ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, महामंत्री प्रमोद साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी के द्वारा गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया गया। उपसरपंच शिवनन्दन सोनकर, पंच केवरा कोसले, शत्रुघ्न पाल सहित अन्य ने कांग्रेस प्रवेश के बाद बताया की वे कांग्रेस पार्टी के विचारधारा, रीति-नीति एव मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी के सफल शासनकाल के दौरान किसानों, गरीबो, मजूदरों एवं सभी तबकों के लिए संचालित कार्य योजनाओं से प्रभावति होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे है ताकि पार्टी को और मजबूत करने में अपनी अहम योगदान दे सके। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की विधानसभा कुरूद ग्राम नारी के निर्वाचित उपसरपंच, पंच व भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आये नव कांग्रेस प्रवेशित सदस्यों का भरोसा कांग्रेस जैसी मजबूत व विशाल पार्टी पर बना रहा जिसका आज हम कांग्रेस प्रवेश कर उनका स्वागत करते है। इनके प्रवेश से निश्चित ग्रामीण ईकाई सहित क्षेत्र में कांग्रेस संगठन मजबूत होगी, इसके पूर्व में भी ग्राम डाडेसरा, ग्राम कोलियारी भखारा के सरपँच, पंच व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया था आने वाले समय में कुरूद विधानसभा चुनाव जीतेंगे जिसका शुरूवात हो गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, आशीष शर्मा, तपन चन्द्राकर, प्रमोद साहू ने कांग्रेस पव्रेश पर खुशी व्यक्त की एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु बधाई दी। इस दौरान जगतपाल साहू, सुखराम सोनकर,मेश साहू, खिलावन साहू, प्रकाश सोनकर, यादराम सोनकर सावंत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments