कुदुरमाल पुल जर्जर वाहनों के आवागमन पर लगाईं रोक

कोरबा। लोक निर्माण विभाग ने सेतु निगम की रिपोर्ट पर कुदुरमाल पुल से वाहनों के आवागमन पर बीती देर शाम रोक लगा दी गई है। वहां वाहनों के आवागमन के प्रतिबंध का बोर्ड लगा दिया गया है। सेतु निगम ने अपनी रिपोर्ट में पुल के एक पिलर के पूरी तरह से जर्जर होने के कारण किसी भी समय हादसा होने का उल्लेख किया है।
हसदेव नदी पर बने जिले के सबसे पुराने पुल में शामिल कुदुरमाल पुल के एक पिलर के जर्जर होने को लेकर पिछले कुछ समय से विभागीय स्तर पर तकनीकी जांच चल रही थी। पुल के जर्जर होने को लेकर जिला प्रशासन को भी इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए सेतु निगम विभाग की तकनीकी टीम ने पुल का निरीक्षण किया था। जिसमें पुल के एक पिलर का बेरिंग खराब होने और नीचे से जर्जर होने की रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को सौंपी थी जिसमें विभाग ने पुल के जर्जर होने और वाहनों के आवागमन से किसी भी तरह के हादसे की आशंका जताते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की अनुशंसा की थी। सेतु निगम की रिपोर्ट पर निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जांगड़े ने कुदुरमाल पुल से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश विभागीय अमले को दिए। शनिवार देर शाम लोक निर्माण विभाग की टीम हसदेव पुल पहुंची और वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाते हुए बोर्ड भी लगा दिया है। हसदेव नदी पर बना कुदुरमाल का पुल जिले में बने सबसे लंबे पुल में शामिल है। उक्त पुल से यात्री वाहनों के अलावा कोयला लोड भारी वाहनों का भी आवागमन सतत होता रहा है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जे आर जांगड़े ने बताया कि सेतु निगम ने कुदुरमाल पुल के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी है, जिसमें पुल के जर्जर होने का उल्लेख कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए लिखा है। उस रिपोर्ट के आधार पर पुल से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।