केपीएस के पास सीजी बोर्ड की मान्यता, धोखे में रखकर सीबीएसई में कराया था एडमिशन

रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। दअरसल कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास सीजी बोर्ड की मान्यता प्राप्त होने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने पालकों को धोखे में रखकर बच्चों का सीबीएसई बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एडमिशन करा लिया। इसे लेकर पालकों में काफी आक्रोश है। इसके बाद पालकों ने रायपुर में संचालित केपीएस के सभी ब्रांचों में हंगामा खड़ा कर दिया है। पालक स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से उच्च स्तर की न्याय का मांग कर रहे हैं।
डीईओ दफ्तर में पालक देंगे धरना
पालकों का दबाव बढ़ता देख मामले की जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई, जहां से सहायक क्रीड़ा जिला अधिकारी आईपी वर्मा मौके पर पहुंचे और पालकों व स्कूल प्रबंधन की बात सुनी। मिली जानकारी के अनुसार केपीएस स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने समस्या के समाधान के लिए मंगलवार तक का समय मांगा है। वहीं पालकों का कहना है कि अगर मंगलवार को बच्चों के हित में फैसला नहीं आता है तो बुधवार को पालक अपने बच्चों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देने के लिए मजबूर होंगे।
वर्जन
हमारा स्कूल शुरू से ही सीजी बोर्ड से संचालित हो रहा है। हमनें किसी को धोखे में रखकर एडमिशन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पालक जानकारी के अभाव में ऐसा कर रहे हैं, केपीएस में पढ़ाई कर रहे किसी भी छात्रों का नुकसान नहीं होगा इसकी गारंटी हम लेते हैं।
– डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, डायरेक्टर, कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर
इस मामले में स्कूल प्रबंधन को हमारी तरफ से नोटिस दे दिया गया है। इसके आलावा प्रबंधन को 2 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है, अन्यथा स्कूल से जुर्माना वसूला जाएगा।
– विजय खंडेलवाल, डीईओ, रायपुर