कलेक्टोरेट में लगातार दुसरे दिन भी कोविड टेस्ट 103 अधिकारी-कर्मचारियों ने कराया टेस्ट

गरियाबंद 19 नवम्बर 2020/ जिला कार्यालय में लगातार दुसरे दिन कोविड टेस्ट के लिए कैम्प लगाया गया।

आज जिला कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर ने भी कोविड टेस्ट कराया। इसके अतिरिक्त विभागों के कर्मचारियों ने भी टेस्ट कराया।

ठंड के मौसम में कोरोना के संभावित बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में कोविड टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा दिये गये है।

उन्होंने जिला कार्यालय सहित विकासखण्ड और ग्राम पंचायतों में भी कोविड के रेण्डम टेस्ट करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है।

इसी तारतम्य में आज जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों के 103 अधिकारी-कर्मचारियों का एंटिजन टेस्ट किया गया। जिला कलेक्टर ने अन्य कार्यालयों में भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिये है।