बिहार में कोविड महामारी का टीका निशुल्‍क लगाया जाएगा

बिहार में कोविड महामारी का टीका निशुल्‍क लगाया जाएगा। यह फैसला मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

कैबिनेट में अगले पांच सालों में बीस लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने का भी निर्णय किया गया। रोजगार के लिए राज्‍य सरकार प्रत्‍येक बेरोजगार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्‍ध करायेगी और 50 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कोविड के निशुल्‍क टीके दिए जाने तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने का वायदा किया था।