अमित श्रीवास्तव कोरिया।नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए की है मांग ज्ञात हो कि मुर्गी हेचरी वार्ड नंबर 16 रहवासी वार्ड में स्थित है हेचरी के अगल-बगल सरकारी कॉलोनी बने हुए हैं जिसमें सपरिवार लगभग सौ लोग निवासरत हैं एक और दूसरी तरफ वार्ड वासी लगभग सवा सौ निवासरत है तीसरे तरफ जल संसाधन विभाग/दूध डेयरी कॉलोनी में भी लगभग 50 लोग निवासरत हैं वही चौथी तरफ कुमार वाटिका एवं चिल्ड्रन पार्क भी स्थित है जहां पर सुबह शाम परिवार सहित लोग टहलने और व्यायाम करने आते हैं वहीं पास मे सिख धर्म का पवित्र गुरुद्वारा भी स्थित है जिसमें सिख समाजो का गुरुद्वारा में आना जाना एवं कई प्रकार के आयोजन आयोजित किए जाते हैं। 100 साल पुराना देवराहा बाबा सेवा समिति एवं हिंदू धर्म के देवी देवताओं का मंदिर भी स्थापित है जहां पर अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजन आए दिन होते रहते हैं मुर्गी हैचरी से फैलने वाले दुर्गंध एवं अपशिष्ट पदार्थों से वहां का वातावरण दूषित हो रहा है
मुर्गी हैचरी से मरे हुए मुर्गों अंडों का अपशिष्ट को पशु पक्षियों के द्वारा कालोनियों में पीने वाले पानी टंकी के ऊपर गिरा दिया जाता है या उनके घर के आंगन के सामने जिससे उनके धर्म आस्था पर चोट पड़ता है कॉलोनी वासी एवं वार्ड वासी के द्वारा लगातार यह मांग किया जा रहा है कि मुर्गी हैचरी को कहीं अन्यत्र स्थापित कराया जाए और हम सभी वार्ड वासियों को एवं शहर वासियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिले क्योंकि शहर का एकमात्र चिल्ड्रन पार्क कुमार वाटिका गुरुद्वारा एवं देवराहा बाबा सेवा समिति इसी वार्ड में स्थित है यहां शहर के अलावा कई गांव एवं राज्य के भागवत गीता शिव पुराण राम कथा के प्रवक्ता भक्तिमय कथा वक्ता का आगमन होते रहता हैं महापुरुष वक्ताओं के द्वारा सुनाई गए भगवान भोलेनाथ प्रभु श्री राम जी की कथा का रसपान करने परिवार सहित दूरदराज एवं शहर के अत्यधिक श्रोतागड आते हैं जिससे यहां भीड़ बना रहता हैं जब हवा चलता है मुर्गी हैचरी की अत्यधिक दुर्गंध से वातावरण दूषित हो जाता है ज्ञात हो की कुछ समय पहले मुर्गी हैचरी में बर्ड फ्लू फैल गया था लोगों की मांग को देखते हुए नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कलेक्टर कोरिया व सम्मानीय कोरबा सांसद माननीय ज्योत्सना चरणदास महंत व माननीय संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव का ध्यान आकर्षण कराते हुए पत्र लिखकर निवेदन किया गया है।
कोरिया : नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मुर्गी हेचरी को अन्यत्र स्थापित कराये जाने मांग की
RELATED ARTICLES