HomeNATIONALCHHATTISGARHगितेश की जिंदगी में नई किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता...

गितेश की जिंदगी में नई किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

वैभव चौधरी धमतरी। वैसे तो इंसान हर स्थिति में अपनी जिंदगी जीने को तैयार रहता है, पर व्यवसाय में नुकसान हो तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हताश होने लगता है। ऐसे ही दौर से गुजर रहे थे स्थानीय जालमपुर वार्ड धमतरी निवासी 31 वर्षीय गितेश कुमार देवांगन ।  हताशा के इस दौर में खानपान ,दिनचर्या सब अनियमित हो जाती है। सेहत का इसपर सबसे ज्यादा असर होता है। बात है वर्ष 2018 की। गितेश कुमार देवांगन को जब लगा कि अक्सर पेट में गैस रहता है, हाजमा बिगड़ रहा और , सिर दर्द है तो वो इन बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर्स का चक्कर लगाने लगे। इसी दौरान चिकित्सक द्वारा उन्हें खून जांच कराने की सलाह दी गई। खून जांच में किडनी खराब होने की शिकायत पाई गई। गितेश ने अनेक जगह किडनी का इलाज कराया और बात  डायलिसिस तक पहुंच गई। उन्होंने डायलिसिस भी कराना शुरू किया। इस दौरान किस्मत से उनकी मुलाकात रायपुर में एक आयुष मित्र से हुई, जिन्होंने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना की जानकारी गितेश को दी। फिर क्या था ? गितेश ने बिना और वक्त गवाएं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर सम्पर्क किया। इस समय तक नगद इलाज में उनकी जमा पूंजी सब खत्म हो चुकी थी। लेकिन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना उनके लिए उम्मीद की एक नई सुबह बनकर आई। उन्होंने फौरन मुख्यमंत्री निवास जाकर सहायता के लिए आवेदन दिया। राज्य नोडल एजेंसी से समन्वय के बाद किडनी के इलाज के लिए गितेश को साढ़े छः लाख रूपए स्वीकृत हुए। आखिरकार गितेश की एक अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। अब लगभग 10 माह गुजर चुके हैं और गितेश स्वस्थ हैं। वे खुश होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहते हैं कि सच में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना किसी वरदान से कम नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments