HomeNATIONALCHHATTISGARHकोरिया : जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

कोरिया : जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

अमित श्रीवास्तव कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 708 व्यक्तिगत वनाधिकर पत्र के अनुमोदन के प्रस्ताव रखा गया एवं अनुमोदन की प्रकिया की गई। कलेक्टर ने बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकरी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि वनाधिकर पट्टे के वितरण के साथ ही हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का भी वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही हितग्राहियों को मनरेगा अंतर्गत डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण जैसे कार्य भी शीघ्र स्वीकृत किये जाए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वनाधिकर पट्टा धारकों के किसान क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया भी वितरण के साथ ही शुरू करना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें केसीसी का लाभ मिल सके। जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा 708 हितग्राहियों के 273 हेक्टेयर रकबा के वनाधिकार पत्रक का अनुमोदन किया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ वन विभाग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments