HomeNATIONALCHHATTISGARHकोरिया : हाट-बाजार शेड और सड़क निर्माण के लिए करोड़ों की राशि...

कोरिया : हाट-बाजार शेड और सड़क निर्माण के लिए करोड़ों की राशि मंजूर

अमित श्रीवास्तव कोरिया/मनेन्द्रगढ़। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हाट बाजार शेड एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों हेतु 3 करोड़ 92 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो जन समस्या निवारण एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी पहल पर राज्य शासन द्वारा निरंतर विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत माड़ीसरई, कुंवारपुर तथा बहरासी में कव्हर्ड शेड एवं अन्य निर्माण कार्य, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत घुटरा, बरबसपुर एवं बला ढुलकू तथा विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोड़ी व सोनहत में कव्हर्ड शेड एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु कुल 3 करोड़ 92 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा विधायक कमरो की अनुशंसा पर भौतिक अधोसंरचना के तहत बहुप्रतीक्षित मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत विकास कार्यों हेतु 22 लाख 48 हजार की प्रशासकीय मंजूरी अलग से प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत महाराजपुर
स्थित आंगनबाड़ी मार्ग में 5 लाख 94 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पसौरी में 4 लाख 86 हजार की लागत से मुख्य मार्ग में देवालय की ओर, विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत सलगवांकला के पटेलपार में 5 लाख 83 हजार की लागत से मेहिलाल घर से सियाराम घर तक तथा विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटाडोल में 5 लाख 85 हजार कुल 22 लाख 48 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। प्रदेश की पहली विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र विकास से पूरी तरह विमुख रहा, लेकिन अब कांग्रेस के शासनकाल में विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विकास की गंगा पूरे विधानसभा क्षेत्र में बह रही है। विधायक सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते भी हैं और उसका निराकरण भी करते हैं। क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments