बीएन यादव कोरबा। कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनताओं की समस्याओं को हल करने के लिए एवं उनके घर पहुंच सेवा के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया गया हैं। यह वाहन तुहर पुलिस, तुहर द्वार के तहत आज बांकी मोंगरा थाना परिसर में हरी झंडी दिखा कर रवाना की गई। यह वाहन मौके पे जाकर समस्या सुनेगी और उनका समस्या का निराकरण तत्काल करेगी, थाना बांकीमोंगरा प्रभारी पौरुष पुर्रे के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संरपच, उपसरपंच व पंचगण को थाना परिसर में बुलाकर एक बैठक रखी गई।जिसमे सभी अतिथियों का परिचय लिया गया एवं सभी अतिथियों का थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे व उप निरीक्षक माधव तिवारी के द्वारा साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों से अग्रह किया गया कि जो उनकी समस्या है, उनको थाना तक पहुंचाया जाए। जिनका तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ के द्वारा बैठक में पहुंचे सभी अतिथियों को थाना परिसर का निरक्षण कराया गया।
जिसमे पवन सिंग कंवर, शिवलाल कंवर, शिवनारायण बिंझवार, श्रवण कुमार, वीरेन्द्र सिंह कंवर, राजकुमार, बसंती एक्का, रामकिशन, गजराज सिंह कंवर उपस्थित थे।
कोरबा : तुंहर पुलिस, तुंहर द्वार के तहत वाहन को थाना बांकीमोंगरा परिसर में हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
RELATED ARTICLES