HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: पुलिस ने 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Video: पुलिस ने 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार

 
बीएन यादव कोरबा। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कटरापारा व कनकी जंगल में जुआ खेला जा रहा है थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगड़े द्वारा दो अलग-अलग टीम तैयार कर रेड कार्रवाई की गई गया। दोनों स्थानों से 12 जुआरियों को पकड़ा गया। जुआरियों में अजय चन्द्रा, चन्द्रभुषण पटेल, कृष्णा साहू, गुड्डु श्रीवास्तव, बाबू लाल गोंड़, मो रफीक, अमित कुर्रे, हेमंत साहू, दीपक दास, विषम साहू एंव नाशिम खान को पकड़ा गया जिनके
कब्जे से 10000 रू से ज्यादा की रकम जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश जांगड़े, सउनि रामदुलार साहू, प्र.आर. अवधेश यादव, आरक्षक सूरज यादव, रूपनारायण साहू, राजकुमार साहू, टुकेश कुमार यादव, हितेश राव, रामकुमार पाटले की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments