HomeNATIONALCHHATTISGARHकोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी,देखिए किन स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेगी...

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी,देखिए किन स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेगी यह ट्रेन

रायपुर। दक्षिण रेलवे के एट्टुमानूर-कोट्टयम-चिंगावनम स्टेशनों में दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य के लिए प्री-एनआई कार्य और सीआरएस की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे के मुताबि दिनांक 4, 7,U 11, 14, 18, 21 और 25 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया एर्णाकुलम-चेरतला-अल्पुज़हा-हरिपपाड़-अम्बलप्पुषा होकर चलेगी और तृप्पुनित्तुरा-कोट्टयम-तिरुवल्ला-चेंगनूर-मावेलीक्करा स्टेशन नहीं जाएगी। 23 एवं 26 मई को कोचुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया अम्बलप्पुषा-हरिप्पाड़-अल्पुज़हा-चेरतला-एर्णाकुलम होकर चलेगी। मावेलीक्करा-चेंगनूर-तिरुवल्ला-कोट्टयम-तृप्पुनित्तुरा स्टेशन नहीं जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments