बीएन यादव कोरबा। कमांडेंट सीआईएसएफ केएसटीपीपी कोरबा, अभिषेक चौधरी की भावना व प्रेरणा के साथ, डिप्टी कमांडेंट कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन और सहायक कमांडेंट एपी सिंह के अति आवश्यक पर्यवेक्षण, प्रकृति की गोद में एक रात आउटडोर प्रवास सहित दो दिवसीय उबंटू ट्रैकिंग कैंप इकाई केएसटीपीपी कोरबा में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सीआईएसएफ कैंप से लगभग 20 किलोमीटर दूर कोरबा जिले के अंतर्गत स्थित झोराघाट पिकनिक स्थल को इस उद्देश्य के लिए चिह्नित किया गया था और जिला शिक्षा कार्यालय के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय झोराघाट को शिविर के दौरान रात्रि प्रवास के लिए प्रदान किया गया था। इस शिविर में केएसटीपीपी कोरबा के सीआईएसएफ के कुल 13 वार्डों ने हिस्सा लिया। जहां उन्होंने कैंप की अवधि का अधिकतम समय प्रकृति नदी, खेतों और पहाड़ के साथ बिताया। बच्चों ने इसे अपने जीवन के बेहतरीन अनुभवों में से एक बताया। प्रकृति का धन्यवाद करते हुए इस भावना के साथ कि “मैं आपकी वजह से हूं” दो दिवसीय ट्रेकिंग शिविर 15 जून को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कोरबा : सीआईएसएफ ने किया दो दिवसीय उबंटू ट्रैकिंग शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES