Kondagaon: साढ़े तीन लाख के चरस पकड़ाई, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कोंडागांव, जिला पुलिस के मादक पदार्थ तस्करो के विरूध्द अभियान के तहत मोटर साइकिल से उमरकोट ओडि़सा से कोण्डागांव होते हुए रायपुर की ओर चरस की तस्करी करते हुए जाने की सूचना पर थाना कोतवाली कोंडागांव की टीम ने अंतर्राज्यीय चरस तस्करी का आरोपी लब पाईक को 03 लाख 50 हजार रूपये के चरस के साथ गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी हमराह स्टाफ सउनि पिताम्बर कठार, सउनि सुरेन्द्र बघेल, प्रधान आरक्षक 90 नरेन्द्र देहरी, प्रआर 52 जितेन्द्र यादव, आरक्षक 316 रामचंद्र मरकाम के द्वारा नाकाबंदी कर अतर्राज्यीय चरस तस्कर लब पाईक पिता फरसूराम उम्र 40 वर्ष साकिन बाउसबेडा पो. बेनोरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा के कब्जे से चरस मादक पदार्थ 735 ग्राम जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 03 लाख 50 हजार रूपये एवं मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।