HomeNATIONALCHHATTISGARHकोमल हुपेंडी ने कहा-उड़नखटोले की है छत्तीसगढ़ सरकार,धरातल पर कुछ काम नहीं...

कोमल हुपेंडी ने कहा-उड़नखटोले की है छत्तीसगढ़ सरकार,धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि साढ़े तीन साल में राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता के हितों के लिए कुछ काम नहीं किया। सिर्फ कर्ज लेकर राज्य को बर्बाद कर रहे हैं। अब जब जनता की नाराजगी भूपेश बघेल को नजर आ रही है, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के चार मंत्री जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे हैं। इन मंत्रियों को प्रदेश के दौरे के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया है।
टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे कवासी लखमा और शिव डहरिया को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री कहीं राशन कार्ड बनवा कर दे रहे हैं तो कहीं परियोजना अधिकारी को निलंबित कर रहे, महज दिखावा है,क्योंकि संबंधित विभाग इन सब की निगरानी नही करते है क्या? या भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार भ्रष्टाचार को फलने फूलने देते हैं और दिखावे के लिए कुछ बर्खास्तगी कर दी जाती है।
कोमल ने कहा कि सरकार की नरवा गरवा घुरवा योजना फेल हो चुकी है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकार की सभी योजनाएं फेल हो चुकी है। प्रदेश के 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। किसान ने भी आंदोलन किया है। विद्युत संविदा कर्मचारियों की जायज मांगों को मानना तो दूर सरकार उन पर लाठीयां चलवा रही है। मुख्यमंत्री हवा से उतर कर धरातल पर आकर देखिए कि आपकी प्रशासनिक व्यवस्था फेल हो चुकी है। आपके विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि सिर्फ कमाई करने में लगे हैं। जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है। सरकार सिर्फ कर्ज लेकर दिखावटी कार्य और पैसे की फिजूल खर्ची कर रही है और टैक्स का पैसा बरबाद कर रही है।
रायपुर शहर में सौंदर्यीकरण के नाम पर बूढ़ातालाब की पक्की दीवार बनाई और तोड़ दी जाती है और फिर से बनाई जाएगी, ये दुर्भाग्यवश कार्य है। यूँ जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद करना बंद कीजिये निश्चित ही जनता अगले साल चुनावों में आपकों सत्ता से उखाड़ फेकेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments