HomeNATIONALCHHATTISGARHजोगी कांग्रेस को बड़ा झटका कवर्धा शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने दिया...

जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका कवर्धा शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने दिया इस्तीफा

दीपक ठाकुर कवर्धा। कबीधाम जिले के जनता कांग्रेस छ.ग.जे.पार्टी के सक्रिय युवा नेतृत्व सहर जिलाध्यक्ष हिमांशु महोबे के द्वारा पार्टी के पद व प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया हिमांशु महोबे द्वारा पत्र जारी करते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के नाम जारी किया गया। महोबे के इस्तीफे से निश्चित ही कबीरधाम जिला मुख्यालय सहित पूरे जोगी पार्टी को बडा नुकसान हुआ है कहा जाए तो अब धीरे धीरे जिले में पार्टी कमजोर होते दिख रही है
हिमांशु महोबे से पहले पार्टी के सीनियर विंग पदाधिकारी जिसमे प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष आशिस सिंह,कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष ईसाक खान,कुई कुकदूर ब्लाक अध्यक्ष आदिवासी समाज के नेता कृष्णा परस्ते,सहित छात्र विंग के प्रमुख पदाधिकारी जिसमे चैन चंद्राकर व आकाश निषाद के साथ जिले के स्थानीय सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता व पदों से अपना इस्तीफा दे दिया था।
यह कहना लाजमी है की बीते ढेर साल पहले इस पार्टी के मुख्य नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह जिन्होंने अपने कुशल युवा नेतृत्व से जिले में मजबूत तरीके बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर ली थी परंतु ढेर साल पहले आनंद सिंह के द्वारा मारवाही विधानसभा उप चुनाव से पहले पार्टी के गलत फैसले के चलते अपना ईस्तीफा दे दिया था उसके उपरांत अभी माह भर पहले वे अपने पुराने परिवार कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कर ली है जिसके चलते वर्तमान में देखा जाए तो जितने भी सक्रिय नेतृत्व जो पार्टी में थे वो अब धीरे धीरे जोगी कांग्रेस से दूर होते जा रहे है ।             
कबीरधाम में जनता कांग्रेस छ.ग.जे पार्टी जो विगत महीनो से लगातार अपने प्रमुख विंगो के कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के निरंतर इस्तीफाे के झाड़ियों से गुजर रही है रोजाना एक एक कर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने पदों व पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से रोजाना बड़ी संख्या में पार्टी से विदाई लेते दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments