बिलासपुर : भीषण गर्मी ने लोगो सहित वन्यजीवों को भी परेशान कर दिया है। बिलासपुर में तापमान का पारा 40 डिग्री तक चढ़ गया है लिहाजा वन्य जीव कड़ी धूप की मार सह रहे है। बिलासपुर के कानन पेंडारी में कानन प्रबंधन ने कड़ी धूप को देखते हुए वन्यजीवों के तापमान को नियंत्रण रखने केजों में स्प्रिंलकर लागये गए है तो वही शेरो के केजो में कूलर की व्यवस्था किया गया है।
स्प्रिंकलर लगने से कानन के वन्य जीव को गर्मी का अहसास नही हो रहा है लिहाजा भरी दोपहर में वन्य जीव मस्ती करते नजर आए। वन्य जीवो को राहत देने के लिए प्रबंधन ने 10 कुलर और सभी बाडों में स्प्रिंकलर लागये है स्वस्थ और फुर्तीले वन्य जीवों को देखने के लिए प्रतिदिन तकरीबन 1 हजार पर्यटक कानन पहुच रहे है।