HomeNATIONALCHHATTISGARHपैरामेडिकल छात्रों को न्याय दिलाने आप यूथ विंग ने किया प्रदर्शन, आरोपी...

पैरामेडिकल छात्रों को न्याय दिलाने आप यूथ विंग ने किया प्रदर्शन, आरोपी कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रायपुर। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग / CYSS ने बुधवार को पैरामेडीकल के छात्रों के साथ प्रदर्शन किया। आप यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर के नेतृत्व में काली माता मंदिर के पास से इकट्ठा होकर चिकित्सा छात्रों के साथ सभी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव के आवास के लिए निकले। रास्ते में कबीर चौक के पास पुलिस ने रोक लिया। आप कार्यकर्ता व छात्र फिर भी डटे रहे और प्रदर्शन जारी रखा।
आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि देवपुरी रायपुर स्थित साईनाथ पैरामेडिकल के नाम से फर्जी महाविद्यालय ने 310 छात्रों का भविष्य खराब किया है । आरोपी कॉलेज संचालक के खिलाफ लागतार दबाव के कारण एफआईआर दर्ज तो हुई, पर आज तक पुलिस आरोपी कॉलेज संचालक को नहीं पकड़ सकी है। छात्र यहां पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे,सभी छात्रों का भविष्य भी अधर में लटका पड़ा है। सरकार व प्रशासन के तरफ से भी छात्रों को कोई आश्वाशन नहीं मिला है। वे लगातार अलग अलग विभागों में शिकायत कर परेशान हो रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन है कि इन छात्रों को न्याय दिलवा कर त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलवाएं।
हमारी मांगें है- 1. देवपुरी रायपुर स्थित साईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। 2. छात्रों का फीस ,TC, माइग्रेशन सर्टिफिकेट व शुल्क वापस किया जाए। 3. मान्यता प्राप्त कॉलेज से पीड़ित छात्रों को डिग्री प्रदान की जाए ।
तेजेंद्र ने कहा कि अब हम सड़क की लड़ाई लड़ने की शुरुवात कर रहे हैं। घेराव कार्यक्रम में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, CYSS के प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, भूपेंद्र घृतलहरे, शंकर थरवानी, राजाराम सिन्हा, कलावती मार्को, संकल्प दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश देवांगन, दक्षिण अध्यक्ष सागर क्षिरसागर, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष राजाराम देवांगन, अनीलेश मिश्रा,आरके कश्यप, जिला सचिव राज शर्मा, जिला सहप्रभारी विकास दास मानिकपुरी,जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह जिला उपाध्यक्ष राज किशोर साहू, संदीप नापीत, विशाल मैरिषा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments