रायपुर। वर्षा ऋतु में बारिश का पानी से वार्डों में जगह-जगह पानी भर जाने से वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। ऐसा शिकायत उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगो द्वारा विधायक जुनेजा को मिला था। इस बात का संज्ञान में लेते हुये उत्तर विधानसभा क्षेत्र मे जहां जहां ऐसी स्थिति बनी हुई है, वहा विधायक जुनेजा द्वारा बरसात पूर्व अभी से तैयारी कर लोगो को राहत देने का कार्य किया जा रहा ताकि बरसात मे क्षेत्र के नागरिकों को तकलीफ ना हो और जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एंव रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के मुख्य अतिथि एंव वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज के अध्यक्षता में राजीव नगर वार्ड में 5 लाख रुपये लागत राशि से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया l इस अवसर पर रोहित सिंघानिया, पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे, हरीश जगगी, राजकुमार भारद्वाज, प्रवीण ठाकुर, दीनेश शुक्ला, एस के सालूकें, बिजजू बंजारे, किशोर बजाज, धीरज महनोत, केशव क्षत्री, विजय जीवन, नीतीन शर्मा, शीबू आदी उपस्थित थे।