नई दिल्ली/रायपुर। पिछले दिनों पीएम के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद जमानत पर बारपेटा ले जाते वक्त महिला पुलिसकर्मी के साथ विवाद और छेड़छाड़ के कारण उन पर फिर से दूसरे थाने में केस दर्ज कर दिया गया।
फिलहाल इस मामले में जिग्नेश मेवानी को एक बार फिर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।