पहले दिन सिनेमाघरों में हाउसफुल रही जवानी जिंदाबाद, दर्शक बोले मजा आ गे

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद के आज रिलीज होते ही सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल रही। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिखा। दर्शकों का कहना है कि फिल्म में सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है। फिल्म में डायरेक्टर गंगा सागर के कॉमेडी को देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे। इतना ही नहीं प्रोजेक्ट हेड पुरन किरी ने भी ज़ोरदार एक्टिंग की है। फिल्म में मुख्य भूमिका में लक्षित झाँजी ज्योत्सना ताम्रकार और सुमन पटनायक हैं। इनके अलावा पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, संजय महानंद, हर्षवर्धन पटनायक, विलन लवनीत सिन्हा, अंजली चौहान ने भी ज़ोरदार एक्टिंग की है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एजुकेशन पर यूथ का फोकस कम रहता है। कई तरह के एडिक्शन के कारण युवा भटक जाते हैं। वहीं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनके पास संसाधन नहीं होते लेकिन उनका रुझान पढ़ाई में रहता है। फिल्म में दोनों तरह के युवाओं की साइकोलॉजी दिखाई गई है