जल जीवन मिशन का हाल बेहाल, कई गाँव में पानी सप्लाई बंद

कोरिया | केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से प्रमुख योजना जल जीवन मिशन योजना जिसके तहत देश के प्रत्येक घर में पीने के लिए साफ पानी घर तक नल से पहुंचाने के  मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई थी | परंतु कोरिया जिले में ये योजना अब दम तोड़ते नजर आ रही है। कोरिया जिले में  लगभग 2 साल पहले इस योजना  की शुरुआत हुई थी परंतु इस योजना के तहत आज कुछ ही घरों तक सम्बंधित विभाग पानी पहुंचाने ने सफल हो पाई है , नही तो अधिकांश गावों में या तो काम शुरू नही हुआ है या शुरू भी हुआ है तो काम अधूरे में बंद पड़ा हुआ है ।  और किसी जगह काम पूर्ण हो चुका है तो कुछ दिन घर तक पानी आने के बाद फिर से कुछ न कुछ खराबी के कारण  स्थिति पहले के जैसी हो गई है ।

इस मामले में ताजा मामला अभी कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले नरकेली पंचायत में देखने को मिला है जिस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी सप्लाई प्रारंभ तो हुई परन्तु एक माह में ही पंप खराब हो जाने के कारण इस ग्राम में 2 जगह की टंकी से पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद हो चुका है , और इस की मरम्मत की सुध लेने वाला कोई भी नहीं  है । स्थानीय नागरिक ने बताया कि ठेकेदार को सूचना दी गई है पर अभी तक इसके मरम्मत की कोई पहल नहीं की जा रही है। रह निवासियों को फिर से पीने के साफ  पानी  लिए मस्कत करना पड़ रहा हैं । इस विषय में जनपत पंचायत सीओ ए पन्ना से पूछा गया तो उन्होंने ने जांच की बात कही है ।