नारायणपुर। मुठभेड़ में शहीद पंकज सूर्यवंशी (आरक्षक) को आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरक्षक पंकज सूर्यवंशी 31.5.2014 को थाना छोटेडोंगर के ग्राम छोटेटोंडाबेड़ा के जंगल में हुई नक्सल मुठभेड़ में नक्सलियों का सामना करते हुए शहीद हुए थे। 31 मई को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने शहीद परिवार के साथ मिलकर देर शाम पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद पंकज सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आईपीएस पुष्कर शर्मा, (एएसपी, नक्सल ऑप्स), एएसपी नीरज चंद्राकर, डीएसपी उन्नति ठाकुर, आरआई दीपक साव, निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, निरीक्षक मालिक राम केंवट एवं निरीक्षक उपेंद्र शाह के साथ शहीद परिवार, पुलिस जवान और आम नागरिक उपस्थित थे।
