महासमुन्द कलेक्टर की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी, आंशिक लक्षण आने पर करायी थी जाँच
महासमुंद 11 नवंबर 2020/- आंशिक लक्षण नज़र आने पर कलेक्टर महासमुंद ने कोरोना जाँच करायी ।
आज देर शाम उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।
कलेक्टर ने बताया कि वे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेशन में चले गए हैं।
कलेक्टर ने उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर वे अपनी करोना जाँच अवश्य करायें।