नगर निगम के निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी की जाँच शुरू
रायपुर। नगर निगम के विभिन्न जोनों में किए जा रहे निर्माण कार्यों में लाखों रुपए की अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। विधायक राजेश मूणत ने तात्यापारा क्षेत्र में सीसी रोड, नालियों पर स्लैब निर्माण और जोन-5 में शेड लगाने संबंधी कार्यों में फर्जी बिलिंग, घटिया सामग्री और अधूरे निर्माण की शिकायत निगम आयुक्त से की थी। आरोप है कि हांडीपारा क्षेत्र में नाली के ऊपर 10 लाख रुपए की लोहे की जाली, हनुमान मंदिर के पास 10 लाख रुपए के मंच शेड स्लैब, हांडीपारा का 9.69 लाख रुपए का सीसी रोड और शिव नगर कॉलोनी के नाले पर 10 लाख रुपए के आरसीसी लेटर कव्हर जैसे कार्यों में स्वीकृति तो पूरी राशि के अनुसार दी गई, लेकिन वास्तविक कार्य कम सामग्री और कमजोर गुणवत्ता के साथ किया गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति—संजय बांगडे (अधीक्षण अभियंता), अंशुल शर्मा (कार्यपालन अभियंता) और शैलेंद्र पटेल (सहायक अभियंता)—का गठन किया है, जो 21 नवंबर से स्थल निरीक्षण, रिकॉर्ड जांच और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों से पूछताछ कर औपचारिक जांच शुरू करेगी।
