वैभव चौधरी धमतरी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ओमप्रकाश पाल ने घोर नक्सल थाना खल्लारी व थाना मेचका पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश पाल आईजी रायपुर बनने के बाद ये तीसरी बार जिले का भ्रमण कर घोर नक्सल थानों का निरीक्षण किया गया है।नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए।इस दौरान आईजी द्वारा थाना,चौकी,कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ की एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना खल्लारी व मेचका का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES