HomeNATIONALCHHATTISGARHएआईसीसी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे ने किया नहर नाली...

एआईसीसी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे ने किया नहर नाली का निरीक्षण

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। किसानों की शिकायत पर आज ग्राम खैरा में बन रही नहर नाली की निरीक्षण करने पहुची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे साथ मे जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू व ग्रामीण कृषक गण के समक्ष एसडीओ सीताराम व अन्य कर्मचारीयों की उपस्थिति में किसानों की समस्या से हुई।

अवगत जिस पर एसडीओ सीताराम को त्वरित निराकरण करने व किसानों के मंशाअनुरूप काम करने व नहर नाली में कुलापा लगाने की हुई चर्चा जिस पर एसडीओ ने तत्काल किसानों के मंशाअनुरूप कुलापा लगाने व लाइनिंग काम करने का आश्वासन दिए इस दौरान डोंगरगढ़ ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जयचंद ठाकुर, अमरू सिन्हा,नरेंद्र वर्मा, भूषण सिन्हा, रामकुमार वर्मा, नागेश वर्मा, भारत सिन्हा बिसराम वर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments