मिशन सागर के अंग के रूप में आई.एन.एस. ऐरावत कोविड राहत सामग्री लेकर थाइलैंड के सट्टाहिप बंदरगाह पहुंचा
वर्तमान में जारी मिशन सागर के अंग के रूप में आई.एन.एस. ऐरावत कोविड राहत सामग्री लेकर थाइलैंड के सट्टाहिप बंदरगाह पहुंचा।
यह जलपोत कोविड महामारी से निपटने के लिए थाईलैंड सरकार की जरूरतों के अनुसार 300 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लेकर गया है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व एशिया में मित्र देशों को कोविड राहत की आपूर्ति के लिए आई एन एस ऐरावत को तैनात किया गया है। यह अभियान क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और वृद्धि-मिशन सागर के तत्वावधान में चलाया जा रहा है।
आई एन एस ऐरावत कोविड महामारी से निपटने के राष्ट्र के प्रयासों में इस वर्ष अप्रैल से सक्रिय भूमिका निभा रहा है।