HomeNATIONALCHHATTISGARHबाहरी व्यक्तित्व के साथ आंतरिक व्यक्तित्व अधिक महत्वपूर्ण

बाहरी व्यक्तित्व के साथ आंतरिक व्यक्तित्व अधिक महत्वपूर्ण


रायपुर। ब्रिगेडियर ए.के. दास लखोली कैम्पस में 27 छ0ग0 बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रायपुर ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर ए के दास, वीएसएम द्वारा कॅम्प निरीक्षण एवं कैडेट्स को सम्बोधित किया गया। अपने उदबोधन में ब्रिगेडियर ए के दास ने आंतरिक व्यक्तित्व को निखारने एवं अपने अंदर आत्मविश्वास को जागृत करने पर जोर दिया। आपसी प्रेम, सहानुभुति तथा ज्ञानार्जन पर प्रकाश डालते हुये कहा की ये गुण सफलता के लिये आवश्यक है, जाति, भाषा, रंग-रूप, क्षेत्रियता व सामाजिक बुराइयां एवं इसके आधार पर श्रेष्ठता सिदध करने की मानसिकता हीन भावना का जनक होता है अतः इनसे पार होते हुये हमे सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिये। छत्तीसगढ़ के कैडेटस मे मानसिक श्रेष्ठता के साथ प्रदर्शन करने की हुंकार भरते हुये रायपुर ग्रुप एवं छत्तीसगढ का राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा ग्रुप कमाण्डर के द्वारा की गई। आरडीसी के लिये कैडेटस की भागीदारी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उत्साहित किया गया। इसके पूर्व रायपुर ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर ए.के. दास, वीएसएम के कैम्प आगमन पर कैम्प कमांडेंट कर्नल अश्वनी सिन्हा, ले०कर्नल प्रदीप कुमार तथा सूबेदार मेजर प्रथम सिंह द्वारा उनकी आगवानी की गई तथा कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से उपस्थित एनसीसी अधिकारियो एवं समस्म पीआई स्टाफ को कैडेट्स की मानसिक स्तर की वृद्धि करने हेतु प्रयासरत रहने का आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट गीता जोशी, योगेश साहू एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री पालेश्वर दर्मा को ग्रुप कमाण्डर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। समस्त एनसीसी अधिकारियो एवं पीआई स्टाफ के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान कैम्प गतिविधि तथा संबंधित संस्था मे एनसीसी संचालन के संबंध मे विशेष चर्चा की गई। समस्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन कैम्प कमांडेट कर्नल अश्वनी सिन्हा के निर्देशानुसार तथा ले० कर्नल प्रदीप कुमार के विशेष सहयोग तथा कैम्प एडजुटेन्ट ले0 रवि बंजारे, ले० अविनाश सिंह, ले० चन्द्रकांत साहू, चीफ आफिसर एसपी मिश्रा, सेकण्ड आफिसर चमन लाल चन्द्राकर, सेकण्ड आफिसर राजीव वर्मा, थर्ड आफिसर रवि अहीर, थर्ड आफिसर रिता शुक्ला, थर्ड आफिसर सरोज एक्का, केयर टेकर भुवनेश्वर दूबे, केयर टेकर उदयमान नागराज के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम मे सभी कैडेट एवं पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments