HomeNATIONALCHHATTISGARHसरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा...

सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी

बीएन यादव कोरबा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से गांवो में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की उपलब्धियों और हितकारी योजनाओ को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से सूचना शिविर में बताया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रचार-प्रसार पुस्तिका जनमन, संबल और किसान गाइड में दिया गया है। इन पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण  ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से किया जा रहा हैं। आज विकासखण्ड कोरबा के ग्राम अजगरबहार के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित फोेेटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम अजगरबहार एवं आसपास के ग्राम सरईसिंगार, नर्बदा, कछार, सतरेंगा एवं माखुरपानी के ग्रामीणों ने आकर विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने शिविर में आकर  फोटो के माध्यम से प्रदर्शित शासन की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया।
सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी लेने आये ग्राम छातासरई के किसान भवन सिंह ने प्रचार पुस्तिका जनमन का अवलोकन किया। उन्होंने जनमन पुस्तिका में दिए गए विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना को देखा। ग्राम खोखराआमा के निवासी  बृजराम ने कहा कि गोधन न्याय योजना गोबर संग्राहक किसानों के लिये बहुत ही लाभकारी है। सरकार ने गोबर को दो रुपये प्रति किलो में खरीदकर आमदनी का नया जरिया ग्रामीणों को प्रदान किया हैं। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 24 फरवरी को विकासखण्ड करतला के ग्राम पठियापालीे में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments