दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में बम की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। तभी इसमें बम होने की सूचना मिली। इसके बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा।